- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दुर्ग में सरकारी नौकरी का झांसा, 200 लड़कियां फंसीं: गुडवे फैशन कंपनी पर FIR
दुर्ग में सरकारी नौकरी का झांसा, 200 लड़कियां फंसीं: गुडवे फैशन कंपनी पर FIR
Durg, MP
1.jpg)
दुर्ग जिले में सरकारी नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को बंधक बनाने और सोशल मीडिया के जरिए लड़कों को फंसाने के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने इस संबंध में गुडवे फैशन प्राइवेट लिमिटेड के 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
कैसे हुआ मामला?
कंपनी का मुख्य कार्यालय बोरसी के कदम प्लाजा में था। अलग-अलग जिलों से लगभग 150 से 200 लड़कियां नौकरी के नाम पर कंपनी में लायी गईं। पीड़ित लड़कियों का आरोप है कि उन्हें 25-30 हजार रुपए सैलरी वाली नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया, फिर बंधक बनाया गया। उनके मोबाइल छीने गए, घर वालों से बात करने की अनुमति नहीं दी गई और रात के 2-3 बजे तक लड़कों को सोशल मीडिया पर फंसाने का दबाव डाला गया।
ट्रेनिंग और प्रताड़ना
कंपनी में लड़कियों के साथ-साथ लड़कों को भी ट्रेनिंग दी जाती थी। ट्रेनिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस ने भी वहां मौजूदगी दर्ज की।
पीड़ितों की शिकायत और बजरंग दल की भूमिका
भानुप्रतापपुर की एक लड़की ने अपने माता-पिता को मामले की जानकारी दी। इसके बाद यह खबर बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव तक पहुंची। विजयादशमी के दिन उन्होंने 5 लड़कियों को थाने लेकर शिकायत दर्ज करवाई।
कैसे वसूली और दबाव होता था
पीड़ितों ने बताया कि कंपनी ने ट्रेनिंग फीस और नए लोगों को भर्ती कराने के नाम पर कुल 46,000 रुपए तक जमा करवाने का दबाव बनाया। लड़कियों को खाने और सोने तक पर निगरानी रखी जाती थी। कंपनी में कोई असली जॉब नहीं होती, केवल पैसे की चेन और नए लोगों को लाने का खेल चलता था।
पिता का बयान
धमतरी की एक पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को नौकरी दिलाने के लिए 47 हजार रुपए कर्ज लेकर दिए थे, लेकिन न तो सैलरी मिली और न ही कंपनी से कोई जवाब मिला।
पुलिस की कार्रवाई
दुर्ग सीएसपी हर्षित मेहर ने बताया कि पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में लिखित शिकायत मिलने के बाद प्रारंभिक जांच में पता चला कि कंपनी नौकरी का झांसा देकर युवाओं से 20,000 रुपए से अधिक की रकम वसूलती थी और नए लोगों को जोड़ने के लिए दबाव बनाती थी। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!