- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सीहोर में किसानों का टंकी पर चढ़कर अनोखा प्रदर्शन: पांच साल से अटकी फसल बीमा राशि पर जताया आक्रोश
सीहोर में किसानों का टंकी पर चढ़कर अनोखा प्रदर्शन: पांच साल से अटकी फसल बीमा राशि पर जताया आक्रोश
Sehore, MP

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। ढाबला गांव में समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में किसानों का समूह पानी की टंकी पर चढ़ गया।
हाथों में खराब हुई सोयाबीन की फसल थामे किसानों ने घंटी और थाली बजाकर सरकार तक अपनी आवाज पहुँचाने की कोशिश की।
पांच साल से नहीं मिला बीमा का हक
ग्रामीण किसानों का कहना है कि वे बीते पाँच सालों से फसल बीमा राशि का इंतजार कर रहे हैं। खराब फसल के बावजूद उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला। इसी कारण वे लगातार अलग-अलग स्थानों पर धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं।
11 दिनों से जारी आंदोलन
पिछले 11 दिनों से किसान कई गांवों में अलग-अलग तरीकों से विरोध दर्ज करा रहे हैं। कोई खेतों में धरना दे रहा है, तो कोई जल सत्याग्रह कर रहा है। कई बार किसानों ने पेड़ों पर चढ़कर भी घंटी बजाई।
ज्ञापन सौंपने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
किसानों का कहना है कि वे कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार को कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। बावजूद इसके, उनकी मांगों पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। किसानों का कहना है कि जब जमीन से उनकी आवाज ऊपर तक नहीं पहुँच पाई तो मजबूरी में उन्हें टंकी पर चढ़कर विरोध करना पड़ा।
आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
किसानों ने साफ किया है कि जब तक उन्हें बीमा राशि नहीं मिलती, वे इसी तरह अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध जारी रखेंगे। फिलहाल हर दिन किसी न किसी गांव में किसान धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V