- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल
- भोपाल सिटी अपडेट: रॉयल फूड फेस्टिवल, मैराथन और नर्मदा जयंती की धूम; जानिए आज शहर में कहां-क्या खास
भोपाल सिटी अपडेट: रॉयल फूड फेस्टिवल, मैराथन और नर्मदा जयंती की धूम; जानिए आज शहर में कहां-क्या खास
Bhopal, MP
आज भोपाल में संस्कृति, खान-पान, खेल और सामाजिक आयोजनों की भरमार है। शहर में कहां आयोजन हैं, कौन-सी सुविधाएं प्रभावित रहेंगी, और कौन-से बड़े कार्यक्रम होंगे — हम आपको दे रहे हैं दिनभर का पूरा सिटी अपडेट।
बंद रहेगी रेलवे पार्सल सुविधा
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली क्षेत्र में हाई अलर्ट है। इसी के तहत रेलवे ने दिल्ली रूट के लिए पार्सल बुकिंग पर 26 जनवरी तक अस्थायी रोक लगा दी है। यह आदेश भोपाल मंडल सहित सभी संबंधित रेल मंडलों पर लागू रहेगा।
नांदेड़ के लिए दो स्पेशल ट्रेनें
चंडीगढ़–नांदेड़–चंडीगढ़ स्पेशल (04524/04523)
भोपाल जंक्शन टाइमिंग:
चंडीगढ़ से आने पर – रात 9:50 आगमन, 9:55 प्रस्थान
नांदेड़ से आने पर – दोपहर 2:00 आगमन, 2:10 प्रस्थान
हजरत निजामुद्दीन–नांदेड़–हजरत निजामुद्दीन स्पेशल (04494/04493)
भोपाल जंक्शन टाइमिंग:
निजामुद्दीन से आने पर – रात 10:25 आगमन, 10:30 प्रस्थान
नांदेड़ से आने पर – दोपहर 12:10 आगमन, 12:15 प्रस्थान
आर्ट, कल्चर और इवेंट्स
भोपाल में रॉयल जायकों का महाकुंभ
मिंटो हॉल में 24 से 26 जनवरी तक तीन दिवसीय ‘द रॉयल फूड फेस्टिवल’ का आयोजन होगा।
भोपाल के 40 से अधिक टॉप फूड ब्रांड्स एक ही छत के नीचे नजर आएंगे।
समय: दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे तक
‘रन फॉर द फ्लैग’ मैराथन
एलएनसीटी भोपाल मैराथन का आयोजन रविवार को किया जा रहा है।
कैटेगरी: 1.5 किमी, 3 किमी, 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी
1.5 किमी दौड़ फैंसी ड्रेस रन होगी, जिसमें बच्चे भाग लेंगे।
शलाका चित्र प्रदर्शनी
जनजातीय संग्रहालय में आज दोपहर 12 बजे से शलाका चित्र प्रदर्शनी की शुरुआत होगी।
लोकभवन आम जनता के लिए खुलेगा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकभवन 25 से 27 जनवरी तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा।
• 25 व 27 जनवरी: दोपहर 2 से रात 8 बजे
• 26 जनवरी: सुबह 11 से दोपहर 2 बजे
पार्किंग: कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर
राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज
आज 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस है।
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा।
मुख्य अतिथि: राज्यपाल मंगूभाई पटेल
समय: दोपहर 12 बजे
नर्मदा जयंती आज
आज मां नर्मदा का जन्मोत्सव है।
नर्मदापुरम, जबलपुर, ओंकारेश्वर, अमरकंटक, भोपाल सहित कई शहरों में भव्य आयोजन, चुनरी यात्राएं और भंडारे होंगे।
सेठानी घाट पर विशेष अर्चन कार्यक्रम होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
• सुबह 10 बजे – हामुखेड़ी, उज्जैन
• दोपहर 12 बजे – स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फाजलपुरा
• दोपहर 2 बजे – हरिफाटक ब्रिज आरओबी भूमिपूजन
• शाम 4:30 बजे – एसजीएमएल अस्पताल, हासामपुरा
