- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बड़वानी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल
बड़वानी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल
Barwani, MP

बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम आवली में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम के लिए टेंट का सामान ले जा रहे ट्रक की टक्कर से हुआ।
मृतक और घायल की पहचान
मृतक की पहचान सुरेश, पिता दानिया, और घायल व्यक्ति बलराम, पिता केरसिंग, के रूप में हुई है। दोनों ग्राम दाबड़ी के निवासी थे और हाल ही में श्मशान घाट से प्रसादी लेकर लौट रहे थे। बलराम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, भोपाल से पाटी के पटेल फलिया जा रहे ट्रक ने तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड से बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक चालक को कार्यक्रम स्थल का सही पता नहीं था, जिसके कारण वह नगर में प्रवेश कर गलत मार्ग पर चला गया और आवली में दुर्घटना हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत 112 पर सूचना दी। पाटी पुलिस के पायलेट गोविंदा भट्ट और आरक्षक निर्मल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक सुरेश के परिजनों ने भी पुष्टि की कि ट्रक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए टेंट का सामान ले जा रहा था और हादसा गलत दिशा से आने के कारण हुआ।
प्रशासनिक कार्रवाई
थाना प्रभारी रामदास यादव ने बताया कि ट्रक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और चालक फरार है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!