- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों में झड़प, हवाई फायरिंग और तोड़फोड़
जबलपुर में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों में झड़प, हवाई फायरिंग और तोड़फोड़
Jabalpur,M.P
.jpg)
जबलपुर में देर रात भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। इस दौरान हवाई फायरिंग की गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस को सूचना मिलते ही 4 थानों का बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को तितर-बितर किया। बताया जा रहा है कि एक युवक को गोली भी लगी है।
क्यों हुआ विवाद?
घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1-2 बजे हुई। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया और पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के समर्थक आमने-सामने आ गए। झड़प का कारण दुर्गा प्रतिमा पूजन के दौरान मंचों के बीच विवाद बताया जा रहा है।
मंच पर तोड़फोड़ और हंगामा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ ने कुर्सियां फेंकी और मंच बिखर गया। मारपीट में कई लोग घायल हुए। एक युवक पिंटू अन्ना को गोली लगी है। पुलिस ने देर रात तक स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस और नेताओं की भूमिका
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि भारी भीड़ सड़क पर जमा हो गई थी। मौके पर कई थानों की पुलिस बल ने विवाद शांत कराया। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की।
गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद
बीजेपी नेता विवेक राम सोनकर ने कहा कि घमापुर में दशहरा चल समारोह के दौरान मंच पर मौजूद कुछ लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। समर्थकों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ गया और हवाई फायरिंग की गई।
दुर्घटना में महिला की मौत
इसी दौरान गढ़ा क्षेत्र के गुलौआ चौक में चल समारोह के बीच लगाया गया विशाल मंच गिर गया। हादसे में श्वेता वर्मा की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हुए। उनका बेटा सौर वर्मा वर्तमान में अस्पताल में इलाजाधीन है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!