- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस सिरप एमपी में बैन, छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत का मामला
कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस सिरप एमपी में बैन, छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत का मामला
Chhindwara, MP
.jpg)
तमिलनाडु के बाद अब मध्यप्रदेश में भी कोल्ड्रिफ (Coldrif) और नेक्स्ट्रो-DS (Nextro-DS) कफ सिरप को बैन कर दिया गया है।
इन सिरपों के कारण छिंदवाड़ा जिले में 9 बच्चों की मौत हुई थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है।
जांच में सामने आया कि बच्चों को ये सिरप स्थानीय डॉक्टर की सलाह पर दिया गया था। मृतकों में 7 बच्चे 4 साल या उससे कम उम्र के थे, जबकि 2 अन्य 5 साल के थे।
सिरप सप्लाई का खुलासा:
जबलपुर स्थित कटारिया फार्मास्यूटिकल ने छिंदवाड़ा में यह सिरप सप्लाई किया। श्री सन फार्मा कंपनी के मैनेजर की डिमांड पर महाकौशल डीलर कटारिया फार्मास्यूटिकल ने कुल 660 सिरप मंगवाए, जिनमें से 594 सिरप छिंदवाड़ा के तीन मेडिकल शॉप में भेजे गए और 66 सिरप डीलर ने अपने पास रखे।
कड़ी कार्रवाई:
सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। ड्रग कंट्रोलर के निर्देश पर जबलपुर ड्रग इंस्पेक्टर ने कटारिया फार्मास्यूटिकल में जांच की।
जांच जारी:
छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के कारणों की जांच के लिए तीन अलग-अलग टीमों को लगाया गया है। दिल्ली की CDSCO टीम सिरप के मैन्यूफैक्चरिंग की जांच कर रही है। वहीं छिंदवाड़ा और स्टेट लेवल की टीम भी मामले की पूरी छानबीन कर रही है।
सावधानी की चेतावनी:
साल 2023 में डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस (DGHS) ने स्पष्ट किया था कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों को क्लोरफेनिरामाइन और फिनाइलेफ्राइन युक्त सिरप नहीं दिया जा सकता। इसके बावजूद कुछ डॉक्टरों द्वारा इसे बच्चों को दिया गया।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!