- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- टीकमगढ़ में बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत, सुबह मिला शव
टीकमगढ़ में बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत, सुबह मिला शव
Tikamgarh, MP

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक दुखद हादसा सामने आया है। मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के गोर गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग कमतू केवट की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
सोमवार देर रात वे अपने घर से शौच के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने पूरी रात उन्हें ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मंगलवार सुबह गांव के ही बड़े तालाब में कमतू केवट का शव तैरता मिला, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
नाव से ग्रामीणों ने शव निकाला बाहर
शव दिखाई देने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मोहनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से नाव के जरिए शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों को शौच के लिए बाहर जाने की आशंका
मृतक के बेटे राजू केवट ने बताया कि रात में जब सभी लोग सो रहे थे, तब उनके पिता अचानक घर से गायब हो गए। काफी तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। परिवार को आशंका है कि वे शौच के लिए निकले होंगे और अंधेरे में पैर फिसलने से तालाब में गिर गए।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी।