- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- हर्ष फायरिंग से नाबालिग की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली
हर्ष फायरिंग से नाबालिग की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली
Alirajpur, MP

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में हर्ष फायरिंग की दर्दनाक घटना ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। यहां एक शादी समारोह में डांस के दौरान अवैध कट्टे से चली गोली लगने से 13 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। खुशियों से भरे माहौल में हुई इस घटना ने पूरे परिवार और समाज को शोक में डूबा दिया है।
यह दुखद मामला नानपुर थाना क्षेत्र के तीती ग्राम का है, जहां शादी के दौरान जब सभी डांस कर रहे थे, तभी पवन नामक एक युवक ने अवैध कट्टे से अचानक हर्ष फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी की चपेट में 13 साल के अजय नामक बच्चे की गोली लग गई, जिसकी बाद में मौत हो गई। हर्ष फायरिंग की यह अनियंत्रित घटना शादी की खुशियों को मातम में बदल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनसिया ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अवैध हथियारों का उपयोग कर हर्ष फायरिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सतर्क है।
मध्यप्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें हर्ष फायरिंग ने जान-माल का भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन और कानून व्यवस्था की चुनौती बनी इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में भी चिंता व्याप्त है। वे चाहते हैं कि ऐसे घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई हो और सामाजिक जागरूकता बढ़ाई जाए ताकि फिर से कोई मासूम इस तरह की अनियंत्रित गोलीबारी का शिकार न बने।