- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा: बस से गिरा हेल्पर, पीछे से आई कार ने कुचला; मौके पर मौत
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा: बस से गिरा हेल्पर, पीछे से आई कार ने कुचला; मौके पर मौत
Khandwa, MP
.jpg)
जिले के मोरटक्का क्षेत्र में बुधवार शाम हुए सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। महाकाल ट्रैवल्स की तेज रफ्तार बस से अचानक गेट पर खड़ा हेल्पर नीचे गिर गया।
पीछे से आ रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय खुशियाल सिंह राजपूत के रूप में हुई है।
तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शाम करीब 4 बजे वैष्णवी होटल (नया रेलवे स्टेशन क्षेत्र, मोरटक्का) के सामने हुआ। बस खंडवा से इंदौर की ओर जा रही थी और रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से गेट पर खड़ा खुशियाल सड़क पर जा गिरा। पीछे से आ रही कार ने उसे कुचल दिया।
ड्राइवर मौके से फरार
हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। बस चालक बस को वहीं छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
ड्राइवर पर मामला दर्ज
मोरटक्का चौकी प्रभारी लखन डावर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लापरवाही से वाहन चलाने की बात सामने आई है। ड्राइवर समय पर बस पहुंचाने के दबाव में रफ्तार बढ़ाए हुए था। चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V