- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- टीकमगढ़ में चाट विक्रेता को धर्म परिवर्तन की धमकी, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
टीकमगढ़ में चाट विक्रेता को धर्म परिवर्तन की धमकी, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
Tikamgarh, MP
.jpg)
जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक चाट विक्रेता ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित राकेश साहू ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया कि बड़ागांव धसान निवासी रिजवान खान पिछले छह महीनों से लगातार उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा था।
घटना का विवरण
मंगलवार को पंप हाउस के पास अजित जैन की दुकान के सामने राकेश अपना ठेला लगाए हुए थे। उसी समय आरोपी रिजवान खान दो अन्य युवकों के साथ वहां पहुंचा और कथित रूप से गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि यदि गांव में रहना है तो मुस्लिम धर्म अपनाना होगा। इनकार करने पर राकेश और उनके परिवार को जान से मारने की चेतावनी दी गई।
संगठनों ने जताया विरोध
घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र समारी ने भी पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई
बड़ागांव थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V