- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- माँ के सम्मान में मातृत्व दिवस पर विशेष आयोजन, वृद्धाश्रम में छलक उठे भावनाओं के सागर
माँ के सम्मान में मातृत्व दिवस पर विशेष आयोजन, वृद्धाश्रम में छलक उठे भावनाओं के सागर
Bhopal, MP

"माँ से ही हमारा अस्तित्व है, माँ से ही जीवन का हर दिन है। माँ ईश्वर से भी पहले आती है, क्योंकि माँ है, तभी हम हैं।" इन्हीं भावनाओं के साथ मातृत्व दिवस के अवसर पर राजधानी भोपल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन को माताओं के सम्मान और सेवा के लिए समर्पित करते हुए शहर में कई संस्थाओं ने मिलकर यादगार पहल की।
माँ के त्याग और ममत्व को समर्पित इस दिन सबसे अनूठा आयोजन सेवा भारती के आनंदधाम वृद्धाश्रम में देखने को मिला, जहां मदर केयर संस्था और यूथ आर्मी के सदस्यों ने उन बुजुर्ग माताओं के साथ वक्त बिताया जिन्हें उनके अपनों ने अकेला छोड़ दिया था।
सम्मान, अपनापन और सजीव रिश्तों का एहसास
इन संस्थाओं के सदस्यों ने न केवल बुजुर्ग माताओं-पिताओं के साथ संवाद और समय साझा किया, बल्कि उन्हें उपहार भेंट कर आशीर्वाद भी लिया। इस छोटे से प्रयास ने उन माताओं की आंखों में नमी और चेहरों पर मुस्कान ला दी।
कार्यक्रम में ‘माँ’ शब्द की गहराई को जीते हुए सभी सदस्यों ने यही संदेश दिया—कि जीवन में जब माता-पिता को सबसे अधिक ज़रूरत हो, तब उन्हें अकेला न छोड़ा जाए।
रक्तदान के माध्यम से माँ के खून का सम्मान
मातृत्व दिवस को विशेष बनाते हुए यूथ आर्मी संस्था ने रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया। संस्था के संयोजक नीलेश पाठक ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से यूथ आर्मी युवाओं को अपने माता-पिता की सेवा के लिए जागरूक कर रही है।
उन्होंने कहा, "माँ अपने खून से हमें जीवन देती है, हम उनके खून का कर्ज नहीं चुका सकते, लेकिन समाज के लिए रक्तदान करके उनके सम्मान में कुछ अच्छा जरूर कर सकते हैं।"
रक्तदान शिविर में युवाओं की सहभागिता उत्साहजनक रही और इस आयोजन ने एक बार फिर यह सन्देश दिया कि माँ केवल जन्म नहीं देती, वह जीवन भर पोषक, संरक्षक और संबल बनकर साथ निभाती है।
नारी शक्ति को भी किया गया सम्मानित
इस अवसर पर महिलाओं की सामाजिक भागीदारी को सम्मान देने के लिए कई माताओं को "नारी गौरव सम्मान" से नवाज़ा गया। यह सम्मान समाज में उनके योगदान और प्रेरणादायक जीवन के लिए दिया गया।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।