- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नरसिंहपुर में मां ने नवजात की हत्या कर फेंका कचरे में, अवैध संबंधों से थी गर्भवती
नरसिंहपुर में मां ने नवजात की हत्या कर फेंका कचरे में, अवैध संबंधों से थी गर्भवती
Narsinghpur, MP
.jpg)
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। करेली थाना क्षेत्र के सासबहू गांव में एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कचरे के ढेर में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव
रविवार को गांव के तालाब के पास कचरे के ढेर में ग्रामीणों को एक नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही करेली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव की शिनाख्त के बाद, पुलिस जांच में सामने आया कि यह बच्ची गांव की ही एक महिला की संतान थी।
पांच साल से पति से अलग रह रही थी महिला
जांच में पता चला कि आरोपी महिला पिछले पांच वर्षों से पति से अलग होकर अपने मायके में रह रही थी। इस दौरान उसके अवैध संबंध बने और वह गर्भवती हो गई। समाज और परिवार में बदनामी के डर से उसने बच्ची को जन्म के कुछ ही देर बाद हत्या कर कचरे में फेंक दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि महिला पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि बच्ची उसके प्रेमी की संतान थी। उसने कई बार शादी की बात को टाल दिया और बच्ची के जन्म के बाद समाजिक शर्म से बचने के लिए यह कदम उठाया।
जांच अधिकारी का बयान
अनुसंधान अधिकारी एसआई संतलाल मरकाम ने बताया कि महिला ने पहले कभी अपने पति के खिलाफ किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। प्रथम दृष्टया मामला ‘सम्मान और शर्म से बचने’ की मानसिकता से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस अपराध में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं।