- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उज्जैन में भीषण सड़क हादसा: शराब के नशे में चला रहे ऑटो की बस से टक्कर, चालक समेत दो की मौत
उज्जैन में भीषण सड़क हादसा: शराब के नशे में चला रहे ऑटो की बस से टक्कर, चालक समेत दो की मौत
Ujjain, MP
1.jpg)
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में इंदौर-उज्जैन रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब शराब के नशे में धुत ऑटो चालक ने वाहन लहराते हुए सड़क पर चलाया और सामने से आ रही बस से सीधे टकरा गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सवार एक व्यक्ति और चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
बस और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर
घटना उज्जैन शहर के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र की है। हादसे में शामिल बस रॉयल ट्रेवल्स की थी, जो इंदौर की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑटो चालक नशे में वाहन को असंतुलित ढंग से चला रहा था, जिससे बस चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। लेकिन तब तक ऑटो सामने आ गया और टक्कर हो गई।
हादसे के बाद मचा हड़कंप, लगी भीड़
हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और सड़क से जाम हटाकर आवागमन सुचारु किया।
प्रथम दृष्टया शराब को बताया गया कारण
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ऑटो चालक शराब के नशे में था और लापरवाही से वाहन चला रहा था। इसी कारण संतुलन बिगड़ने से यह जानलेवा हादसा हुआ। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।