- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दुबई दौरे के तीसरे दिन CM मोहन यादव ने DP वर्ल्ड से की चर्चा, भारत मार्ट का किया भ्रमण
दुबई दौरे के तीसरे दिन CM मोहन यादव ने DP वर्ल्ड से की चर्चा, भारत मार्ट का किया भ्रमण
Bhopal, MP

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा के तीसरे दिन का फोकस राज्य को लॉजिस्टिक्स हब के रूप में विकसित करने और MSME सेक्टर को वैश्विक बाजारों से जोड़ने पर रहा।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को दुबई की अग्रणी लॉजिस्टिक कंपनी DP वर्ल्ड के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और DP वर्ल्ड द्वारा संचालित भारत मार्ट का दौरा भी किया।
लॉजिस्टिक हब के रूप में एमपी की संभावनाओं पर चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने DP वर्ल्ड के साथ बैठक में मध्यप्रदेश को एक सेंट्रल लॉजिस्टिक्स कॉरिडोर के रूप में विकसित करने पर चर्चा की। उन्होंने राज्य की भौगोलिक स्थिति, तेजी से उभरती अधोसंरचना, और राजनीतिक स्थिरता को निवेश के लिए उपयुक्त वातावरण बताया। DP वर्ल्ड ने भारत में चल रही अपनी परियोजनाओं के अनुभव साझा किए और एमपी में संभावित निवेश पर सकारात्मक संकेत दिए।
MSME सेक्टर को मिलेगी वैश्विक पहुंच
मुख्यमंत्री ने भारत मार्ट में भ्रमण के दौरान कहा कि राज्य सरकार एमएसएमई इकाइयों को ग्लोबल मार्केट से जोड़ने के लिए DP वर्ल्ड जैसी कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी के पक्ष में है। भारत मार्ट भारतीय MSMEs के लिए एक बड़ा निर्यात मंच बन चुका है और मुख्यमंत्री की योजना है कि मध्यप्रदेश की लघु और कुटीर उद्योग इकाइयों को भी इसका हिस्सा बनाया जाए।
स्पेन यात्रा के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री
15 जुलाई की इन व्यस्त बैठकों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्पेन की राजधानी मैड्रिड के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे राज्य की वैश्विक निवेश यात्रा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दुबई प्रवास के दौरान उन्होंने हेल्थकेयर, आईटी, टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों के उद्योगपतियों से भी वन-टू-वन बैठकें कीं।