- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा : रायपुर कर्चुलियान में 651 ओनरेक्स सिरप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
रीवा : रायपुर कर्चुलियान में 651 ओनरेक्स सिरप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
Rewa, MP

रीवा पुलिस की नशा विरोधी मुहिम में बड़ी कामयाबी
जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर कर्चुलियान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 651 प्रतिबंधित Onrex Cup कोडीन युक्त सिरप जब्त की है, जिसे अवैध रूप से नशे के लिए उपयोग किया जा रहा था। इस सिलसिले में दो आरोपियों – अजय तिवारी और अभय पाण्डेय – को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सिरप की तस्करी में प्रयुक्त एक संदिग्ध सैंट्रो कार भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि यह प्रतिबंधित सिरप बाहर से लाकर स्थानीय स्तर पर नशे के रूप में बेचा जा रहा था।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रीवा के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत की गई। मुखबिर की सूचना पर रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी और उनकी टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध कारोबार के पीछे और कौन-कौन लोग सक्रिय हैं।
संपर्क सूत्रों के अनुसार, रीवा जिले में इस प्रकार की नशीली दवाओं की बढ़ती तस्करी को लेकर प्रशासन पहले से ही सतर्क है और लगातार निगरानी व छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।