- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर में दो युवक ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय कीमत दो लाख रुपए से अधिक
इंदौर में दो युवक ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय कीमत दो लाख रुपए से अधिक
Indore, MP

इंदौर में नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 19 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच को मिली एक विशेष सूचना के आधार पर टीम ने स्नेहलतागंज क्षेत्र स्थित सरकारी पशु चिकित्सालय के सामने घेराबंदी की। इसी दौरान दो बाइक सवार संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद उर्फ विशाल दरियानी (41), निवासी विदुर नगर, और विक्की गुजराती (36), निवासी द्वारकापुरी, के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से 19 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि विनोद पेशे से प्रॉपर्टी एजेंट है जबकि विक्की सड़क किनारे रेडीमेड कपड़े बेचता है। दोनों की शिक्षा 7वीं कक्षा तक ही हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी सस्ते दामों में ब्राउन शुगर खरीदकर इंदौर में नशे के शिकार लोगों को महंगे दामों पर बेचा करते थे।
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह ब्राउन शुगर उन्हें कहां से प्राप्त होती थी और शहर में वे किन-किन लोगों को नशे की आपूर्ति करते थे। मामले में आगे की जांच जारी है।