- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- IPL 2025 फाइनल में दिखेगा देशभक्ति का रंग: ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को दी जाएगी सलामी, सेना प्रमुख हो...
IPL 2025 फाइनल में दिखेगा देशभक्ति का रंग: ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को दी जाएगी सलामी, सेना प्रमुख होंगे शामिल
Sports

IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में क्रिकेट के रोमांच के साथ-साथ देशभक्ति का अद्भुत संगम भी देखने को मिलेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को होने वाले इस महामुकाबले की क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को समर्पित होगी। BCCI ने हाल ही में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नायकों को विशेष सम्मान देने की योजना बनाई है।
सेना प्रमुख होंगे समारोह के मुख्य अतिथि
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह समेत सशस्त्र बलों के कई अधिकारियों को फाइनल मैच में आमंत्रित किया गया है। क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान उनके सम्मान में विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
ऑपरेशन सिंदूर: शौर्य का परिचायक
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया था। इस सफल कार्रवाई के बाद भारत ने पाकिस्तान के संघर्षविराम के अनुरोध को स्वीकार करते हुए ऑपरेशन को रोका था। अब इस पराक्रम को IPL जैसे वैश्विक मंच पर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।
BCCI का बड़ा संदेश: क्रिकेट से ऊपर है देश
BCCI सचिव ने कहा, "क्रिकेट भारत में एक जुनून है, लेकिन देश की अखंडता और सुरक्षा सर्वोपरि है। हम इस क्लोजिंग सेरेमनी को आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित कर रहे हैं ताकि उनके बलिदान को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान मिल सके।"
IPL में सुरक्षा का बड़ा असर
8 मई को पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमले के चलते धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच चल रहा मैच बीच में रोक दिया गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए BCCI ने IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। बाद में संघर्षविराम की घोषणा के बाद मैचों को पुनः शेड्यूल किया गया।
IPL 2025 का फाइनल: कौन भिड़ेगा किससे?
3 जून को IPL 2025 का फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। आज के मुकाबले में अगर RCB की टीम लखनऊ को हराती है, तो वह अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर क्वालिफायर-1 में पंजाब से भिड़ेगी। हार की स्थिति में पंजाब और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगे।