- Hindi News
- बालीवुड
- 44 की उम्र में भी जवां दिलों पर राज करती हैं श्वेता तिवारी, बताया हवाई सफर में उनका सच्चा हमसफर
44 की उम्र में भी जवां दिलों पर राज करती हैं श्वेता तिवारी, बताया हवाई सफर में उनका सच्चा हमसफर
Bollywod
.jpg)
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर और फिटनेस आइकन बन चुकीं श्वेता तिवारी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प राज से पर्दा हटाया है।
44 साल की उम्र में भी बेमिसाल खूबसूरती और आत्मविश्वास के लिए पहचानी जाने वाली श्वेता ने बताया कि वो हवाई सफर के दौरान किसे अपनी कंपनी में रखना पसंद करती हैं।
मॉरिशियस से शेयर की स्टाइलिश तस्वीरें
हाल ही में श्वेता तिवारी ने अपनी मॉरिशियस ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किए, जिनमें वे समुद्र किनारे और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच सुकून भरे पल बिताती नजर आईं। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। फैंस ने उनकी उम्र को लेकर तारीफों की झड़ी लगा दी। किसी ने लिखा – “उम्र तो बस एक नंबर है”, तो किसी ने कहा – “ये हैं असली मैच्योर ब्यूटी।”
किताबें और बोर्डिंग पास हैं सफर के साथी
श्वेता ने अपनी इंस्टा स्टोरी में फ्लाइट के दौरान की एक सेल्फी साझा करते हुए लिखा –
“Books and Boarding Passes - सफर के परफेक्ट साथी।”
इस कैप्शन के साथ उन्होंने खुद की एक रेड आउटफिट में तस्वीर भी शेयर की, जो फैंस को बेहद पसंद आई।
फैंस बोले - ये है असली स्टार क्वालिटी
उनकी इस फोटो को इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। श्वेता के 5.7 मिलियन फॉलोअर्स इस बात का सबूत हैं कि वे अभी भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। हर पोस्ट पर उनके चाहने वालों की तादाद और कमेंट्स सोशल मीडिया पर उनकी पकड़ दिखाते हैं।
वर्कफ्रंट पर भी बरकरार है दम
श्वेता तिवारी हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय हैं। उनकी वेबसीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अभिनय के साथ-साथ श्वेता फिटनेस और फैशन के मामले में भी आज की नई एक्ट्रेसेज़ को टक्कर देती हैं।