- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- पन्ना में वाटरफॉल बना मौत का जाल: बाइक धोते समय फिसला युवक, सैकड़ों फीट नीचे गिरकर तोड़ा दम
पन्ना में वाटरफॉल बना मौत का जाल: बाइक धोते समय फिसला युवक, सैकड़ों फीट नीचे गिरकर तोड़ा दम
Panna, MP

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक युवक चांदा सिल्वर वाटरफॉल के पास बाइक धोते समय फिसल गया और सैकड़ों फीट नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई।
घटना पवई थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि युवक चट्टानों पर खड़ा होकर अपनी बाइक धो रहा था, तभी वह अचानक संतुलन खो बैठा और खतरनाक ढलान से नीचे गिर गया।
चिकनी चट्टानों से टकराता गया युवक, मौके पर ही हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के गिरते ही वह सिलसिलेवार तरीके से चट्टानों से टकराता चला गया और निचले हिस्से में जाकर बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
खूबसूरत जगह पर दर्दनाक मौत
चांदा सिल्वर फॉल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन बरसात के मौसम में यहां की चट्टानें बेहद फिसलनभरी हो जाती हैं। हादसे के बाद एक बार फिर यहां की सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी संकेतों की कमी पर सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच, शव भेजा गया पीएम के लिए
पवई थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृत युवक की शिनाख्त और घटनास्थल की स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत का प्राथमिक कारण क्या था, हालांकि पुलिस का मानना है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है।