- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छतरपुर में 6वीं कक्षा के छात्र की नदी में डूबने से मौत, चप्पल-कपड़ों से हुई पहचान
छतरपुर में 6वीं कक्षा के छात्र की नदी में डूबने से मौत, चप्पल-कपड़ों से हुई पहचान
Chhatarpur, MP

मंगलवार को छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित सैला गांव में एक 13 वर्षीय छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। लवकुश उर्फ कृष पटेल सुबह गांव के पास बह रही बर्रों नदी में नहाने गया था।
दोपहर तक घर नहीं लौटने पर जब परिजन उसे खोजने निकले, तो नदी किनारे उसकी चप्पल और कपड़े मिले। इससे आशंका और गहराई, जिसके बाद गांववालों ने नदी में खोजबीन शुरू की।
तीन घंटे बाद मिला शव, 500 मीटर दूर बहकर गया था
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को नदी में 500 मीटर दूर लवकुश का शव तैरता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि घटना में कोई संदिग्ध तत्व फिलहाल नजर नहीं आ रहा, मौत का कारण नदी में डूबना ही प्रतीत हो रहा है। मामले की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से की जाएगी।
तीन बहनों का इकलौता भाई था लवकुश
परिजनों के अनुसार लवकुश पढ़ाई में अच्छा था और हाल ही में 6वीं कक्षा में एडमिशन लिया था। वह अपने माता-पिता की तीन बेटियों के बीच इकलौता बेटा था। उसकी असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लवकुश के चचेरे भाई महेश पटेल ने बताया कि वह सुबह घर से अकेले नदी की तरफ गया था, परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं थी।
नहाने के दौरान फिसला या गहराई में चला गया
ग्रामीणों का मानना है कि लवकुश संभवतः नहाते समय नदी में फिसल गया या फिर अनजाने में गहराई में चला गया। बरसात के मौसम में नदी का बहाव तेज होने से इस प्रकार की घटनाएं अकसर सामने आती हैं। इस दुखद घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में नदी के पास बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।