- Hindi News
- बालीवुड
- ‘लाल परी’ में जैकलीन की परफॉर्मेंस पर मचा बवाल: यूजर्स बोले- नोरा फतेही के स्टेप्स की कॉपी?
‘लाल परी’ में जैकलीन की परफॉर्मेंस पर मचा बवाल: यूजर्स बोले- नोरा फतेही के स्टेप्स की कॉपी?
Bollywod
.jpg)
हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म हाउसफुल 5 के पहले गाने ‘लाल परी’ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। गाने में जैकलीन फर्नांडिस का ग्लैमरस अंदाज़ और बेली डांस मूव्स दर्शकों को खूब भा रहे हैं, लेकिन इसी के साथ एक नई बहस भी छिड़ गई है। कई यूजर्स का मानना है कि जैकलीन ने इस गाने में नोरा फतेही के डांस स्टाइल की नकल की है।
गाने के रिलीज़ के तुरंत बाद जैकलीन के डांस मूव्स का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में उन्हें बेली डांस करते देखा जा सकता है, जिसे लेकर फैंस के मिले-जुले रिएक्शन सामने आए हैं। एक यूजर ने लिखा, “जैकलीन अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में हैं।” वहीं एक अन्य ने कहा, “लाल परी में जैकलीन ही असली शो स्टॉपर हैं। 39 की उम्र में भी उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है।”
हालांकि, सभी प्रतिक्रियाएं इतनी सकारात्मक नहीं रहीं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने जैकलीन पर नोरा फतेही के सिग्नेचर मूव्स कॉपी करने का आरोप लगाया। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “जैकलीन अच्छी डांसर हैं, फिर नोरा की नकल क्यों कर रही हैं?” वहीं एक अन्य ने कहा, “ये तो बिल्कुल नोरा फतेही का 'गर्मी' सॉन्ग लग रहा है।” कुछ ने मजाक में ये तक कह दिया कि “शायद जैकलीन को नोरा से प्यार हो गया है!”
फिल्म हाउसफुल 5 एक मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, डीनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा और निकितन धीर जैसे कई सितारे शामिल हैं।