सुशासन तिहार: जशपुर के दोकड़ा गांव पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, हितग्राहियों को बांटी योजनाओं की सौगात

Jashpur Nagar, CG

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनसंपर्क एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान "सुशासन तिहार" का तीसरा चरण जारी है।

इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड के ग्राम दोकड़ा में उतरा। यहां आयोजित समाधान शिविर में मुख्यमंत्री साय ने आमजनों से सीधे संवाद किया और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया।

गांव में उमड़ा उत्साह, सीएम ने की योजनाओं की घोषणाएं

मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने गुलाब पुष्प भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। समाधान शिविर में सीएम साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबी और स्वीकृति पत्र सौंपे। साथ ही मुद्रा लोन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नए राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, मछली पकड़ने के जाल और आइस बॉक्स, मनरेगा जॉब कार्ड, तथा खिलाड़ियों को खेल किट भी वितरित किए।

बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को किया गया सम्मानित

इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया। विशेष रूप से बालिका खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

सुशासन तिहार के जरिए गांव-गांव पहुंच रही सरकार

मुख्यमंत्री साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "सुशासन तिहार" का उद्देश्य जनता के बीच जाकर समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पीएम आवास योजना के सर्वे सूची में दर्ज सभी पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमने पिछले डेढ़ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी की अधिकांश गारंटियों को जमीन पर उतारा है।"

दोकड़ा को मिली विकास की सौगात

दोकड़ा में सीएम साय ने कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिनमें प्रमुख रूप से:

  • कॉलेज और मिनी स्टेडियम की स्थापना

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और वनवासी कल्याण आश्रम का उन्नयन

  • डोरियामुड़ा जलाशय का सौंदर्यीकरण

  • मंगल भवन के जीर्णोद्धार के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति

  • शिव मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार की मंजूरी शामिल हैं।

डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने ग्रामीणों को बैंकिंग और डिजिटल सेवाओं से जोड़ने के लिए 1460 ग्राम पंचायतों में अटल सेवा केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण ऑनलाइन दस्तावेज, राशि लेनदेन और अन्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

सीएम के दौरे रहेंगे गोपनीय

5 मई से शुरू हुए सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री 31 मई तक अकस्मात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बिना पूर्व सूचना किसी भी गांव या जिले में पहुंच सकते हैं और जनता से सीधे संवाद कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि

समाधान शिविर के दौरान मुख्यमंत्री साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय, पत्थलगांव विधायक गोमती साय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में बनाई जगह: दिल्ली को 59 रन से हराया, सूर्यकुमार चमके, बुमराह-सैंटनर की घातक गेंदबाज़ी

टाप न्यूज

मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में बनाई जगह: दिल्ली को 59 रन से हराया, सूर्यकुमार चमके, बुमराह-सैंटनर की घातक गेंदबाज़ी

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में चौथी टीम के तौर पर मुंबई इंडियंस ने दमदार एंट्री कर ली है। बुधवार को...
स्पोर्ट्स 
मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में बनाई जगह: दिल्ली को 59 रन से हराया, सूर्यकुमार चमके, बुमराह-सैंटनर की घातक गेंदबाज़ी

सिंहस्थ-2028 की तैयारियों में आएगा तेज़ी, तकनीकी अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति का अवसर

उज्जैन में वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सरकार ने रफ्तार पकड़ ली है। मुख्यमंत्री...
मध्य प्रदेश 
सिंहस्थ-2028 की तैयारियों में आएगा तेज़ी, तकनीकी अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति का अवसर

कटनी में तेज रफ्तार वैन पलटी, तीन महिलाओं की मौत: चौक कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ भीषण हादसा, सात लोग घायल

जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खमतरा गांव के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार ईको वैन अनियंत्रित होकर पलट...
मध्य प्रदेश 
कटनी में तेज रफ्तार वैन पलटी, तीन महिलाओं की मौत: चौक कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ भीषण हादसा, सात लोग घायल

उत्तर छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर: बलरामपुर में पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत, कई मवेशी भी मरे

उत्तर छत्तीसगढ़ में बुधवार की शाम अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया। गरज-चमक और बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली...
छत्तीसगढ़ 
उत्तर छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर: बलरामपुर में पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत, कई मवेशी भी मरे

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software