- Hindi News
- बालीवुड
- राष्ट्रपति भवन में होगी 'तन्वी द ग्रेट' की स्पेशल स्क्रीनिंग, अनुपम खेर ने कहा- गर्व का क्षण
राष्ट्रपति भवन में होगी 'तन्वी द ग्रेट' की स्पेशल स्क्रीनिंग, अनुपम खेर ने कहा- गर्व का क्षण
Bollywod
.jpg)
अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर की बहुचर्चित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ रिलीज से पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सराही जा रही है।
अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ी उपलब्धि सामने आई है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए राष्ट्रपति भवन में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर अनुपम खेर ने प्रसन्नता और गर्व व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति भवन में होगी खास प्रस्तुति
'तन्वी द ग्रेट' को लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल में जोरदार सराहना मिल चुकी है। अब फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रपति मुर्मू स्वयं फिल्म को देखेंगे।
अनुपम खेर ने जताई भावनाएं
फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अनुपम खेर ने इस अवसर को अपने करियर का गर्वपूर्ण पल बताया। उन्होंने कहा,
“ऑटिज्म और भारतीय सेना की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को देश की सर्वोच्च कमांडर के समक्ष प्रदर्शित करना गर्व और सम्मान की बात है।”
ऑटिज्म पर आधारित है कहानी
'तन्वी द ग्रेट' एक ऑटिज्म से पीड़ित लड़की की कहानी है, जो अपनी सीमाओं के बावजूद अद्वितीय साहस और जज़्बे का प्रदर्शन करती है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं शुभांगी दत्त की यह डेब्यू फिल्म है। उनके साथ अनुपम खेर, अरविंद स्वामी, इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, करण टैकर, पल्लवी जोशी, जैकी श्रॉफ और नासर जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
18 जुलाई को होगी ग्लोबल रिलीज
इस फिल्म को अनुपम खेर स्टूडियोज ने निर्मित किया है जबकि इसका वैश्विक वितरण एक्सेल एंटरटेनमेंट (रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की कंपनी) के द्वारा किया जाएगा। फिल्म 18 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।