- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- ब्रासीलिया में PM मोदी का शिव तांडव स्तोत्र और क्लासिकल डांस से स्वागत, राष्ट्रपति सिल्वा से द्विपक्...
ब्रासीलिया में PM मोदी का शिव तांडव स्तोत्र और क्लासिकल डांस से स्वागत, राष्ट्रपति सिल्वा से द्विपक्षीय वार्ता आज
Jagran Desk
.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुप्रतीक्षित बहुराष्ट्रीय विदेश यात्रा के तहत वे मंगलवार को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। वहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही ब्राजील के सांबा-रेगे परंपरा को दर्शाते हुए ‘बटाला मुंडो’ बैंड ने संगीत से माहौल जीवंत कर दिया।
PM मोदी के स्वागत में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग और ब्राजीलियाई नागरिक भी मौजूद थे। एयरपोर्ट पर ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मोंटेरो फिल्हो ने मोदी का औपचारिक स्वागत किया।
राष्ट्रपति सिल्वा से होगी अहम बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ ट्रेड, डिफेंस, ऊर्जा, अंतरिक्ष, तकनीक, कृषि और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। माना जा रहा है कि भारत-ब्राजील संबंधों को नई ऊंचाई देने के लिए इस बातचीत में कई अहम समझौते हो सकते हैं।
जलवायु और स्वास्थ्य पर बोले मोदी
इससे पहले सोमवार को ब्रिक्स समिट के तहत आयोजित पर्यावरण और जलवायु सम्मेलन में PM मोदी ने कहा कि, "लोगों और धरती का स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है।" उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना महामारी ने यह साफ कर दिया है कि बीमारियां न पासपोर्ट देखती हैं न वीजा, इसलिए वैश्विक समाधान की आवश्यकता है।
BRICS की आतंकवाद पर सख्त निंदा
ब्रिक्स देशों ने सम्मेलन के बाद 31 पेज और 126 बिंदुओं वाला संयुक्त घोषणापत्र जारी किया, जिसमें हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ईरान पर इजरायली हमले की कड़ी निंदा की गई।
PM मोदी ने कहा कि –
“पहलगाम हमला भारत ही नहीं, पूरी मानवता पर हमला है। आतंकवाद की निंदा हमारी नीति होनी चाहिए, सुविधा नहीं।”
एक नई विश्व व्यवस्था की मांग
PM मोदी ने अपने भाषण में एक समावेशी और संतुलित वैश्विक व्यवस्था की जरूरत बताई और कहा कि वर्तमान व्यवस्था कुछ देशों के फायदे के लिए काम कर रही है, जिसे बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने वैश्विक संस्थानों में भारत जैसी उभरती शक्तियों की भागीदारी बढ़ाने की वकालत की।
अगला पड़ाव: नामीबिया
ब्रिक्स समिट और द्विपक्षीय बैठकों के बाद PM मोदी बुधवार को नामीबिया के लिए रवाना होंगे। उनकी यह 5 देशों की यात्रा 2 जुलाई से 10 जुलाई तक चल रही है। अब तक वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं।