- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कोंडागांव में एक्स गर्लफ्रेंड के बॉयफ्रेंड की बेरहमी से हत्या: आरोपी बोला – सच्चा प्यार करता था, इसल...
कोंडागांव में एक्स गर्लफ्रेंड के बॉयफ्रेंड की बेरहमी से हत्या: आरोपी बोला – सच्चा प्यार करता था, इसलिए मार डाला
Kondagaon, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली प्रेम त्रिकोण की घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के नए बॉयफ्रेंड की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
आरोपी विजय कोर्राम को पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर और जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
‘सच्चा प्यार करता था’, आरोपी का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में विजय ने स्वीकार किया कि वह दिनेश्वरी यादव से गहरा प्रेम करता था। लेकिन जब उसे पता चला कि दिनेश्वरी अब भूपेश यादव के करीब आ चुकी है, तो वह गहरे सदमे और गुस्से में आ गया। विजय ने बताया कि उसने हत्या की पूर्व नियोजित साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया।
24 जून की रात हुई थी हत्या
घटना ग्राम बिचपुरी की है, जहां 23 जून की रात भूपेश अपनी प्रेमिका दिनेश्वरी से मिलने गया था। देर रात करीब 2 बजे आरोपी विजय पीछे के दरवाजे से पहुंचा और बाहर निकलते ही भूपेश पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। भूपेश की मौके पर ही मौत हो गई और विजय वहां से फरार हो गया।
पुलिस ने जंगल से किया गिरफ्तार, चाकू बरामद
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर पता चला कि विजय पास के छोटेरेहेंगा गांव के जंगलों में छिपा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया।
पूर्व में हुआ था ब्रेकअप, फिर शुरू हुई नफरत
जानकारी के अनुसार, दिनेश्वरी और विजय के बीच पहले प्रेम संबंध थे, लेकिन कुछ समय बाद दिनेश्वरी ने विजय से दूरी बना ली और उसके नंबर को ब्लॉक भी कर दिया। इसी दौरान वह भूपेश के संपर्क में आई। यही बात विजय को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने हत्या की योजना बना ली।