- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- गुना में खेत में मिला पारदी युवक का शव, करंट लगने से मौत की आशंका
गुना में खेत में मिला पारदी युवक का शव, करंट लगने से मौत की आशंका
Guna, MP

गुना के कैंट क्षेत्र में एक पारदी युवक का शव खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। प्राथमिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि युवक करंट की चपेट में आकर मौत के घाट उतरा। परिजनों और पुलिस के मुताबिक, युवक अपने साथियों के साथ घर से कहीं जा रहा था, लेकिन अचानक घटना घट गई और उसके साथी उसे वहीं छोड़कर भाग निकले।
मृतक समीर पारदी (24), पिता जगदीश पारदी, मूल रूप से धरनावदा इलाके के बीला खेड़ी का निवासी था और वर्तमान में सिंगवासा में रह रहा था। गुरुवार रात समीर अपने दोस्तों के साथ पटेल नगर के पीछे स्थित खेतों की ओर गया था। इसी दौरान करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर शव मिलने पर स्थानीय लोग कैंट पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
पुलिस अधीक्षक अनूप भार्गव ने बताया कि घटना के समय समीर के पास दो मोबाइल फोन थे – एक उसका स्वयं का और दूसरा उसके साथी का। फिलहाल यह भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि यह घटना किसी गड़बड़ी या आपराधिक साजिश का हिस्सा हो सकती है। मृतक के साथ आए साथी घटना के बाद भाग निकले थे। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से बातचीत कर मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!