- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ग्वालियर में नाबालिग कार चालक पर हिट-एंड-रन का मामला, पुलिसकर्मी घायल
ग्वालियर में नाबालिग कार चालक पर हिट-एंड-रन का मामला, पुलिसकर्मी घायल
Gwalior, MP

पड़ाव थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक नाबालिग कार चालक की तेज गति और लापरवाही से हिट-एंड-रन की घटना हुई, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी नाबालिग अपनी तीन साल की भांजी का इलाज कराने कार क्रमांक MP07-CJ-5039 से जा रहा था। जैसे ही उसने पुलिस चेकिंग देखी, वह घबरा गया और गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। इसी दौरान स्कूटी सवार दंपती और अन्य लोग उसकी कार की चपेट में आ गए। ट्रैफिक पुलिसकर्मी अतुल शर्मा ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें कार के बोनट पर लटका लिया और करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। पुलिस ने जनता की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। घायल पुलिसकर्मी अतुल शर्मा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें उनके सिर और पैर की गंभीर चोटें आई हैं। विभाग ने उनके इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी 16 साल का है और वह रिटायर सूबेदार का बेटा है। पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। साथ ही, जिले में चार पहिया वाहनों के कांच पर चढ़ी काली फिल्म की समस्या को भी गंभीरता से देखा जा रहा है, क्योंकि यह सुरक्षा के लिए खतरा बन रही है।
यह घटना सड़क सुरक्षा और वाहन नियमों की अनदेखी का एक गंभीर उदाहरण पेश करती है। पुलिस ने चेताया है कि इस तरह की लापरवाही वाले मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!