- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बालाघाट में बड़ा ऑनलाइन ठगी गिरोह पकड़ा, 6 आरोपी गिरफ्तार, 40 लाख रुपये जब्त
बालाघाट में बड़ा ऑनलाइन ठगी गिरोह पकड़ा, 6 आरोपी गिरफ्तार, 40 लाख रुपये जब्त
Balaghat, MP
1.jpg)
बालाघाट पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठगी गिरोह का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कंपनी के मालिक, मैनेजर, खाताधारक और एक बैंककर्मी शामिल हैं।
आरोपियों के कब्जे से लगभग ₹40 लाख नकद, ऑफलाइन-ऑनलाइन डाटा और एक कार भी जब्त की गई है।
यह मामला 23 अगस्त का है, जब प्रेमनगर की रहने वाली सेवानिवृत्त महिला शोभा सोनेकर से बीमा क्लेम और एजेंट कोड दिलवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर 41 लाख रुपए की हेराफेरी की गई थी। शिकायत के तुरंत बाद बालाघाट पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने मामले की गहराई से पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम पोर्टल 1930 से मिली अहम सूचना के आधार पर 800 से अधिक मोबाइल नंबर और 32 बैंक खातों की जांच की गई। महीने भर से अधिक समय चली जांच के बाद पुलिस ने दिल्ली, नोएडा, उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर गिरोह के सभी आरोपी पकड़ लिए।
जांच में यह भी सामने आया कि इस गिरोह में एक बैंककर्मी अंकित वर्मा भी शामिल था। गिरोह का सरगना बिहार के आरा निवासी राहुल बताया गया है। उसके साथ हिमांशु (मैनेजर), बृजेश (ड्राइवर), सतपाल और अमन (शेयर होल्डर) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नकदी, महत्वपूर्ण डाटा और एक कार बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच, इंदौर की महू और धामनोद पुलिस भी इस गिरोह की सक्रियता पर नजर रख रही थी। बालाघाट पुलिस अब अन्य राज्यों के पुलिस टीमों के साथ मिलकर पूरे मामले की पड़ताल और आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!