- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रतलाम में किसानों का प्रदर्शन, बिना सर्वे फसल मुआवजे की तुरंत मांग
रतलाम में किसानों का प्रदर्शन, बिना सर्वे फसल मुआवजे की तुरंत मांग
Ratlam, MP

रतलाम में भारी मात्रा में किसान हाथों में तख्तियां लेकर सरकार से बिना सर्वे के फसल मुआवजे की तत्काल मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए।
अतिवृष्टि और पीले मोजेक बीमारी से पूरी तरह से तबाह हुई फसलों के लिए किसानों ने 11 हजार रुपए प्रति बीघा मुआवजे की मांग की। करनी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर की अगुवाई में कृषि उपज मंडी से कलेक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाली गई।
किसान "जय जवान, जय किसान" के जयकारों के साथ सरकार विरोधी तख्तियां लिए चल रहे थे। खराब फसलें लेकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां धरना देकर अपनी समस्या को उजागर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पटवारियों द्वारा फसल का सही आकलन नहीं किया जा रहा है। किसान लगातार मांग कर रहे हैं कि केवल 70 प्रतिशत फसल खराब माने जाने का सर्वे बिल्कुल अनुचित है, जबकि फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।
करनी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने बताया कि यह प्रदर्शन शांति पूर्ण ज्ञापन सौंपने के लिए किया गया है। यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन की तैयारी की जाएगी। एसडीएम आर्ची हरित को किसानों का ज्ञापन सौंपा गया।
किसानों का कहना था कि अतिवृष्टि व पीले मोजेक जैसी गंभीर प्राकृतिक आपदाओं में समयबद्ध और सरल प्रक्रिया से सहायता मिलनी चाहिए। सर्वे में विलंब न हो और बिना जद्दोजहद के निश्चित मुआवजा राशि किसान के खाते में पहुंचाई जाए। इसके अलावा बीमा कंपनियों की जटिल प्रक्रियाओं से किसान परेशान हैं। उन्होंने यह भी मांग की कि पंचायत स्तर पर विशेष प्रशासनिक प्रबंधन बनाकर बीमा दावों का त्वरित निपटान सुनिश्चित किया जाए।
सोयाबीन की फसल के लिए उचित मूल्य निर्धारण और खाद की उपलब्धता भी किसानों की प्रमुख मांगों में शामिल रही। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक 15-20 गांव के बीच में खाद वितरण केंद्र खोलकर सभी किसानों को बिना रुकावट खाद उपलब्ध कराया जाए।
किसानों ने सरकार से तुरंत राहत देने की अपील की ताकि वे जीवन यापन कर सकें और कृषि कार्य फिर से सुचारू रूप से प्रारंभ हो सके।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!