- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सरगुजा: नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाई, प्रेमी गिरफ्तार; परिजन आरोपित दबाव की बात कर रहे
सरगुजा: नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाई, प्रेमी गिरफ्तार; परिजन आरोपित दबाव की बात कर रहे
Surguja, CG
.jpg)
जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में 11वीं की नाबालिग छात्रा ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने छात्रा के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी भी नाबालिग बताया गया है और वह पहले छात्रा के साथ पढ़ाई करता था।
परिजनों का आरोप है कि प्रेमी ने छात्रा पर दबाव बनाया कि वह मंदिर में न जाए और बुर्का पहने। छात्रा की बड़ी बहन ने बताया कि प्रेमी उसे अपने धर्म से जुड़े कपड़े पहनने के लिए मजबूर करता था और लगातार बात करने के लिए दबाव बनाता था। घटना के दिन भी छात्रा ने तनाव में आकर प्रेमी से अंतिम बातचीत की थी।
जानकारी के मुताबिक, छात्रा उदयपुर ब्लॉक के ग्राम सलका की निवासी थी और उदयपुर में पढ़ाई कर रही थी। करमा त्यौहार के अवसर पर घर लौटने के बाद उसने यह कदम उठाया। परिजनों के अनुसार, छात्रा और आरोपी प्रेमी तीन साल से संबंध में थे।
उदयपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह ने बताया कि छात्रा और प्रेमी दोनों सलका के एक ही स्कूल में पढ़ते थे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए दो डॉक्टरों की टीम बुलाई और विसरा संरक्षित किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 108 BNS के तहत कार्रवाई की गई। नाबालिग आरोपी को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!