- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमकी का ईमेल, पूरे परिसर को खाली कराया गया
दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमकी का ईमेल, पूरे परिसर को खाली कराया गया
Digital Desk
.jpg)
शुक्रवार सुबह दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में बम धमकी से सनसनी फैल गई। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए इमेल में कहा गया कि पवित्र शुक्रवार के अवसर पर कोर्ट परिसर में तीन बम विस्फोट किए जाएंगे।
इमेल में यह दावा भी किया गया कि यह पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत से हुआ है। धमकी में जज रूम और कोर्ट परिसर में बम लगाए जाने की जानकारी दी गई थी।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) मौके पर पहुंचे। कोर्ट परिसर को पूरी तरह से खाली कराया गया और बम स्क्वॉड ने विस्तार से तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इमेल में विशेष रूप से यह भी उल्लेख था कि विस्फोट दोपहर 2 बजे तक होने वाला है।
इस धमकी में एक असामान्य मोड़ यह था कि भेजे गए मेल में राजनीतिक साजिश और आतंकी संगठन का जिक्र किया गया था। आरोपी ने एक शिया मुस्लिम डॉ. शाह फैसल का नाम भी इशारा किया और आईईडी डिवाइस के स्थान संबंधी कोड्स के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया गया। इस पूरे संदर्भ ने जांच एजेंसियों की चौकसी बढ़ा दी है।
दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में वकील, कर्मचारी और अन्य उपस्थित लोग बाहर खड़े हैं, जबकि सुरक्षा एजेंसियां गहनता से तलाशी कर रही हैं। पिछले माह दिल्ली में कई स्कूलों को भी बम धमकी मिली थी, लेकिन उनमें कोई विस्फोटक नहीं मिला था।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल धमकी के ईमेल की जांच जारी है और इसकी सत्यता का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच में पता चलेगा कि धमकी कोई आतंकवादी साजिश है या कोई शरारती कोशिश। सुरक्षा एजेंसियां पूरे देशभर में हाई अलर्ट पर हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से पहले उसे रोका जा सके।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!