- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शाजापुर किसान चौपाल: सीएम भाषण पर कांग्रेस का पलटवार, जीतू पटवारी ने गौ-रक्षा पर उठाए सवाल
शाजापुर किसान चौपाल: सीएम भाषण पर कांग्रेस का पलटवार, जीतू पटवारी ने गौ-रक्षा पर उठाए सवाल
Shajapur, MP
.jpg)
शाजापुर जिले के ग्राम खड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आयोजित किसान चौपाल में कांग्रेस ने पलटवार किया।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कई मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों की समस्याओं और गौ-रक्षा को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा।
जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को किसानों की फसल और मुआवजे की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने उल्लेख किया कि सोयाबीन की खराब फसल से प्रभावित किसानों को 40 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान कालापीपल विधानसभा में 30 से अधिक गोशालाएं खोली गई थीं, जबकि वर्तमान में उनकी स्थिति चिंताजनक है और गायें सड़कों पर भटक रही हैं।
पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार में गोवंश पर अत्याचार बढ़ गए हैं और सरकार केवल प्रचार में लगी हुई है। उन्होंने कई उदाहरण पेश किए, जिनमें गोशालाओं में गायों की मौत, हाईवे पर दुर्घटनाओं में गायों की मौत और सरकारी अनुदान का अभाव शामिल हैं।
कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जी अपने भाषणों में खुद को “सबसे बड़े गौ-रक्षक” साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन असलियत यह है कि उनकी कथित गौ-भक्ति असली गौ-वंश के लिए हानिकारक साबित हो रही है।
पटवारी ने कहा, “मोहन भैया, संकट में आई कुर्सी को बचाने के लिए विपक्ष पर आरोप लगाना आसान है, लेकिन झूठ बोलना और असली मुद्दों से ध्यान भटकाना पाप है। किसानों और गौवंश की समस्याओं पर सरकार को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।”
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!