- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायगढ़ में चौकाने वाली घटना: जमीन मुआवजे को लेकर परिवार के 4 सदस्यों की बेरहमी से हत्या
रायगढ़ में चौकाने वाली घटना: जमीन मुआवजे को लेकर परिवार के 4 सदस्यों की बेरहमी से हत्या
Raigarh, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहाँ एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या की गई। बुधवार को सुबह 11 सितंबर को खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला राजीव नगर मोहल्ले में बुधराम उरांव, उनकी पत्नी और दो बच्चों की लाशें घर के बग़ल में बाड़ी में गड्ढा खोदकर दफन की मिलीं। मृतकों की पहचान होने के बाद सनसनी फैल गई।
पुलिस ने जानकारी दी कि मृतक बुधराम उरांव की जमीन को लेकर मुआवजा प्रक्रिया चल रही थी। बताया जा रहा है कि उन्हें कंपनी से मुआवजा राशि का भुगतान होना था, परंतु अभी भी कुछ पैसे बाकी थे। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं मुआवजा राशि को लेकर हत्या की साजिश तो नहीं रची गई।
घटना स्थल पर मिली खून से सने कुल्हाड़ी, हंसिया, फावड़ा और रॉड के प्रमाण से यह साफ हो गया कि हत्या की यह वारदात योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि हत्या स्थल पर एक कमरे के साथ-साथ दूसरे कमरे को खुदने का प्रयास किया गया था, लेकिन सफल नहीं हुए। अतः लाश को बाड़ी में दबा दिया गया।
पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से जांच के दौरान गंध के निशान पर मृतक के भतीजे के घर का पता चला। यह संकेत है कि अपराधी को परिवार में से कोई जानता हो सकता है। घटना के समय घर का मुख्य गेट अंदर से बंद था, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्यारे चुपके से घर के पिछले रास्ते से अंदर दाखिल हुए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने स्पष्ट किया कि हत्या के पीछे की मुख्य वजह जानने के लिए संदेहियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। वहीं, परिवार के अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
यह मामला अभी भी पहेली बना हुआ है। पुलिस ने हर संभावित एंगल से जांच तेज कर दी है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!