- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- समलाबेह गांव में घर-घर नल से जल: महिलाओं को मिला पानी के लिए संघर्ष से छुटकारा
समलाबेह गांव में घर-घर नल से जल: महिलाओं को मिला पानी के लिए संघर्ष से छुटकारा
Bhopal,M.P
1.jpg)
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के दूरस्थ गांव समलाबेह में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल से स्वच्छ पेयजल पहुँचने से ग्रामीणों का जीवन आसान हो गया है।
मोहनपुरा ग्रामीण समूह जल योजना के तहत 130 लोगों और 26 परिवारों तक पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया गया है।
कुछ वर्ष पहले तक महिलाओं और बच्चों को रोज़ सुबह-शाम कई किलोमीटर दूर कुओँ से पानी लाना पड़ता था। बरसात के मौसम में गंदा पानी पीने से डायरिया और अन्य जलजनित बीमारियाँ आम थीं। अब घर-घर जलापूर्ति से ग्रामीणों का समय बचे हैं, स्वास्थ्य में सुधार आया है और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो रही है।
70 वर्षीय नौरंग बाई कहती हैं, “सिर पर घड़ा रखकर पानी ढोना हमारा रोज़मर्रा का संघर्ष था। अब घर में नल लगने से यह मुश्किल खत्म हो गई है। नई पीढ़ी को पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा।”
स्वास्थ्य स्तर पर भी बदलाव आया है। पहले बरसात में बच्चों और बुजुर्गों में उल्टी-दस्त जैसी बीमारियाँ आम थीं। अब स्वच्छ जल की उपलब्धता से स्वास्थ्य बेहतर हुआ है और इलाज पर होने वाला खर्च कम हुआ है।
मोहनपुरा समूह जल योजना सिर्फ समलाबेह तक सीमित नहीं है। यह राजगढ़ जिले के कई गांवों में लागू है और हजारों परिवारों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सुविधा सिर्फ जीवन आसान बनाने के लिए नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक जीवन की नींव भी है।
नोबेल पुरस्कार विजेता अमेरिकी अर्थशास्त्री डॉ. माइकल क्रेमर ने भोपाल में मुख्य सचिव अनुराग जैन से चर्चा के दौरान मध्यप्रदेश की इस पहल की सराहना की। उनके अनुसार, यदि परिवारों को सुरक्षित जल उपलब्ध कराया जाए तो शिशु मृत्यु दर में लगभग 20% कमी लाई जा सकती है।
website - www.mpinfo.org
राज्य सरकार की यह पहल ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य सुधार में अहम साबित हो रही है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!