- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- महेश्वर में सोयाबीन निकालते समय मजदूर की दर्दनाक मौत, थ्रेशर में फंसा और शरीर के टुकड़े हो गए
महेश्वर में सोयाबीन निकालते समय मजदूर की दर्दनाक मौत, थ्रेशर में फंसा और शरीर के टुकड़े हो गए
Maheshwar, MP

महेश्वर (खरगोन) में मंगलवार सुबह एक मजदूर का थ्रेशर मशीन में फंसने से दर्दनाक निधन हो गया। हादसा ग्राम डापला में हुआ, जहां मजदूर कैलाश (46) सोयाबीन की फसल निकालने के दौरान मशीन की चपेट में आ गया। हादसे में मजदूर के शरीर के कई हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
मौके पर पहुंचे साथी मजदूरों ने तुरंत ट्रैक्टर बंद किया, लेकिन तब तक कैलाश की मौत हो चुकी थी। शव के टुकड़े पुलिस आने तक वहीं पड़े रहे।
पुलिस की कार्रवाई:
एसआई कमल तारे ने मौके पर पहुंचकर थ्रेशर और ट्रैक्टर जब्त कर लिया। ट्रैक्टर के मालिक गोपाल सिटोले और चालक राकेश सिटोले के दस्तावेजों की जांच जारी है। चालक की लापरवाही पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
परिवार की स्थिति:
कैलाश अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके पीछे दो बेटे और एक बेटी हैं। परिवार हादसे से सदमे में है। शव का पोस्टमॉर्टम स्वास्थ्य केंद्र मंडलेश्वर में कराया गया।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!