- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- धार में युवती और उसके पिता पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
धार में युवती और उसके पिता पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
Dhar, MP
.jpg)
धार। गंधवानी के ग्राम बैहडदा में एक सिरफिरे ने अपनी प्रेमिका और उसके पिता पर चाकू से हमला कर दिया।
आरोपी दिनेश उर्फ ध्यानसिंह जमरा (31) पहले से शादीशुदा था, लेकिन युवती से शादी करने की इच्छा रखता था। युवती और उसके पिता ने शादी से इनकार किया, जिसके बाद आरोपी ने दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार, दिनेश और 23 वर्षीय युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मामला पंचायत तक पहुंचा, जहां पंचायत ने आरोपी को चेतावनी दी और कहा कि वह पहले से शादीशुदा होने के कारण युवती से शादी नहीं कर सकता। पंचायत ने सुझाव दिया कि यदि वह शादी करना चाहता है तो अपनी पत्नी को तलाक दे।
दिनेश पंचायत के फैसले से नाराज हुआ और सोमवार शाम को युवती और उसके पिता का पीछा करते हुए रास्ते में चाकू से हमला कर दिया। युवती और उसके पिता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
धार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मंगलवार को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसपी मयंक अवस्थी ने मामले की पुष्टि की।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!