- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- सिंगर जुबीन गर्ग का गुवाहाटी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
सिंगर जुबीन गर्ग का गुवाहाटी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Bollywood
2.jpg)
प्रसिद्ध सिंगर जुबीन गर्ग का मंगलवार को गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान श्मशान में उनके लोकप्रिय गाने बजते रहे और परिजन भावुक नजर आए। उनकी पत्नी गरिमा सैकिया अंतिम दर्शन के समय ताबूत से लिपटकर रोती रहीं।
जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ था। वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने गए थे। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई, लेकिन बाद में पत्नी ने स्पष्ट किया कि दौरा पड़ने के कारण उनकी मृत्यु हुई।
अंतिम संस्कार के दौरान जुबीन को गन सैल्यूट दिया गया और हजारों फैंस उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए श्मशान घाट पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी श्रद्धांजलि देने वहां उपस्थित रहे।
जुबीन ने असमिया, हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं में गाने गाए। उन्होंने करीब 38 हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड किए और नॉर्थ ईस्ट इंडिया की संगीत दुनिया में अपना अमिट योगदान छोड़ा। जुबीन की पत्नी गरिमा ने सोशल मीडिया के माध्यम से मैनेजरों के खिलाफ शिकायत वापस लेने की अपील भी की।
असम सरकार ने जुबीन गर्ग की मौत की जांच CID को सौंपी है।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!