- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- अनूपपुर में चचाई पुलिस का बड़ा खुलासा, दो तस्करों से 10 किलो गांजा जब्त
अनूपपुर में चचाई पुलिस का बड़ा खुलासा, दो तस्करों से 10 किलो गांजा जब्त
Anuppur, MP

चचाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशीली पदार्थ तस्करों को पकड़ लिया। यह घटना सब एरिया स्कूल के पीछे शिव मंदिर के पास अमलाई क्षेत्र में हुई।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान ईदउल नबी (26) और सुनील सिंह यादव (26) के रूप में की। ईदउल नबी जबलपुर के कटंगी का निवासी है, जबकि सुनील सिंह यादव उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कुलपहाड़ का रहने वाला है।
आरोपियों के पास से कुल 10 किलो 287 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसमें ईदउल के पास 5 किलो 199 ग्राम और सुनील के पास 5 किलो 88 ग्राम था। बरामद गांजे की कुल कीमत लगभग 1,40,574 रुपए आंकी गई है। इसके अलावा दोनों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए, जिनकी कीमत 20,000 रुपए है। कुल बरामदगी की कीमत 1,60,574 रुपए रही।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!