- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में एमडी तस्करी का खुलासा: दामाद के बाद ससुर ने सप्लाई शुरू की, तीन गिरफ्तार
भोपाल में एमडी तस्करी का खुलासा: दामाद के बाद ससुर ने सप्लाई शुरू की, तीन गिरफ्तार
Bhopal, MP

एमडी ड्रग का कारोबार भोपाल में लगातार पैर पसार रहा है। शनिवार को क्राइम ब्रांच ने आगर-मालवा के ड्रग पैडलर किफायतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कई अहम खुलासे किए।
किफायतुल्लाह ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग पहले उसके दामाद अरबाज खान को गिरफ्तार कर चुका है, जो वर्तमान में इंदौर जेल में बंद है। किफायतुल्लाह ने दुधालिया, राजस्थान निवासी टीका लाला उर्फ इमरान से 56.96 ग्राम एमडी खरीदी थी। वह अपने दामाद के पुराने ग्राहकों को सप्लाई देने भोपाल आया था।
शुक्रवार शाम मंजूर को 3.30 ग्राम और अफजल को 22 ग्राम एमडी पाउडर दिया गया। पुलिस ने किफायतुल्लाह, मंजूर और अफजल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
एडिशनल डीसीपी (क्राइम) शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, 19 सितंबर को शाहजहांनाबाद स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल सवार एमडी बेचने आ रहे हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया।
तलाशी में अफजल के पास 22.45 ग्राम और किफायतुल्लाह के पास 31.21 ग्राम एमडी पाउडर बरामद हुआ। अफजल ने बताया कि उसने पहले 10-15 ग्राम एमडी पाउडर अपने दोस्त अरबाज से खरीदी थी, और उसके जेल जाने के बाद ससुर किफायतुल्लाह सप्लाई देने आया।
क्राइम ब्रांच का कहना है कि आरोपी एमडी की तस्करी अंतरराज्यीय गिरोह के जरिए कर रहे थे। आरोपी मंजूर खान रेपिडो चालक के रूप में और किफायतुल्लाह अपनी चिकन शॉप के नाम पर एमडी की सप्लाई कर रहा था। अफजल फोटो फ्रेम बनाने का काम करता है।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!