- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सिवनी के प्राइवेट बस स्टैंड में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
सिवनी के प्राइवेट बस स्टैंड में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
Seoni, MP

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हलचल मच गई।
यात्री प्रतीक्षालय के पास व्यक्ति सुबह से अचेत अवस्था में पड़ा था। दोपहर लगभग 12 बजे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान और मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के शव की सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। शव पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
पुलिस स्थानीय लोगों से मृतक की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!