- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव जसबीर सिंह चावला ने पार्टी से दिया इस्तीफा
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव जसबीर सिंह चावला ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Raipur, CG

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव जसबीर सिंह चावला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संदीप पाठक को पत्र लिखकर प्रदेश में पार्टी में व्याप्त अव्यवस्था, जवाबदेही की कमी और दिशा-हीनता पर सवाल उठाए।
इस्तीफे में जसबीर ने खुलासा किया कि 12 मई 2025 को अमेरिका से 5.12 लाख रुपए का डोनेशन छत्तीसगढ़ संगठन के लिए आया था, लेकिन आज तक प्रदेश का बैंक अकाउंट नहीं खोला गया। नतीजतन, पार्टी कार्यालय का तीन महीने का किराया बकाया रह गया और मकान मालिक ने कार्यालय पर ताला जड़ दिया।
जसबीर सिंह चावला ने 10 बड़े कारण गिनाए:
-
कार्यकर्ताओं का सम्मान खत्म: पार्टी में अब पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं रहा। चाटुकारिता हावी है।
-
संवादहीनता: दिल्ली नेतृत्व अब पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद नहीं करता।
-
दिल्ली पर अत्यधिक निर्भरता: प्रदेश के निर्णय और फंड के लिए हर बार दिल्ली पर निर्भर रहना पड़ता है।
-
प्रदेश के लिए विजन का अभाव: छत्तीसगढ़ के लिए कोई ठोस योजना नहीं है।
-
जवाबदेही और फंड संकट: प्रदेश में फंड रेसिंग और जवाबदेही का अभाव संगठन की सबसे बड़ी चुनौती है।
-
प्रभारी और सह प्रभारी पर निर्भरता: प्रदेश पदाधिकारियों को रोजमर्रा के कार्यों में प्रभारी सहयोगियों के अधीन रहना पड़ता है।
-
डोनेशन का दुरुपयोग और दफ्तर बंद: अमेरिका से डोनेशन मिलने के बावजूद बैंक अकाउंट न खुलने के कारण कार्यालय बंद हो गया।
-
विचारधारा का अभाव: विपक्षी दलों के मुद्दों पर पार्टी का दृष्टिकोण स्पष्ट नहीं।
-
विपक्ष की भूमिका से दूरी: 2023 में गलत उम्मीदवार को टिकट देना और सभी सीटों पर चुनाव न लड़ना पार्टी की साख पर चोट है।
-
गलत टिकट वितरण और संविधान की अनदेखी: नियुक्ति की जगह पदों को बिना नियम के बांटा जा रहा है।
जसबीर सिंह चावला कौन हैं
सरदार जसबीर सिंह बिलासपुर के कारोबारी हैं। 2011 में अन्ना आंदोलन से सक्रिय हुए। नर्मदा नगर विकास समिति के अध्यक्ष रहते हुए सामाजिक कार्य किए। 2012 में आम आदमी पार्टी से जुड़े और 2016 में बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष बने। 2017 में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली और 2023 में बिल्हा से पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया। इससे पहले वे पार्टी के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!