- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल: दुर्गा जुलूस में गर्लफ्रेंड को दूसरे युवक के साथ डांस करते देखकर युवक ने फांसी लगाई
भोपाल: दुर्गा जुलूस में गर्लफ्रेंड को दूसरे युवक के साथ डांस करते देखकर युवक ने फांसी लगाई
Bhopal, MP

भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुमित लोधी (21) पुत्र प्रदीप लोधी, निवासी दुर्गा नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के मुताबिक, सोमवार देर रात सुमित दुर्गा प्रतिमा स्थापना जुलूस में डांस कर रहा था। इसी दौरान उसने अपनी गर्लफ्रेंड को किसी अन्य युवक के साथ डांस करते देखा। इस बात से आहत होकर वह घर लौट आया और सुबह फांसी लगा ली।
घटना की जानकारी पड़ोसियों ने दी
सुमित का शव यूकेलिप्टस के पेड़ पर बेल्ट से लटका हुआ पाया गया। सुबह करीब 4:45 बजे पड़ोस की पुष्पा आचार्य ने इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और हमीदिया अस्पताल भेजकर पोस्ट मार्टम कराया।
वीडियो भी आया सामने
घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुमित देर रात जुलूस में एक बच्चे को गोद में लेकर डांस करता नजर आ रहा है। पुलिस ने मृतक का फोन और अन्य सामान जब्त कर लिया है। मर्ग कायम कर जांच जारी है।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!