- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नरसिंहपुर: कलेक्टर को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सौंपे तीन ज्ञापन
नरसिंहपुर: कलेक्टर को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सौंपे तीन ज्ञापन
Narsinghpur, MP

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को तीन अलग-अलग ज्ञापन सौंपे, जो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम संबोधित थे। इन ज्ञापनों में गौवंश संरक्षण, अतिक्रमण हटाने और बेघरों को आवासीय पट्टे देने की मांग की गई।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में गोचर भूमि और ग्राम पंचायत के तालाबों से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। बेसहारा गौवंश सड़कों पर घूम रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। गौशालाओं में भी उचित व्यवस्था नहीं है।
प्रधानमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर बेघरों को पट्टे देने की बात कही गई। जिले की कई ग्राम पंचायतों की करीब 700 एकड़ शासकीय भूमि पर प्रभावशाली लोगों का कब्जा है और यहां अवैध खेती की जा रही है।
मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में गाडरवारा तहसील के ग्राम बरेली का मुद्दा उठाया गया। यहां 294.15 हेक्टेयर शासकीय चारागाह भूमि पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर नलकूप खोदकर गन्ना और मक्का की खेती शुरू कर दी है। साथ ही नदी जाने का रास्ता भी बंद कर दिया गया है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अनुरोध किया कि शासकीय भूमि और तालाबों से अतिक्रमण हटाया जाए, गोचर भूमि का संरक्षण किया जाए और गौवंशों की देखभाल के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बाबू पटेल, रितेश कौरव, चंद्रभान बड़कुर, देवेंद्र दुबे, अंशिका दुबे, भरत कौरव, चंद्रकुमार सुरैया, मकरंद, सोहन कहार, लीलाधर, समीर खान आदि मौजूद थे।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!