- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छतरपुर में खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 900 से अधिक बोरी जब्त
छतरपुर में खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 900 से अधिक बोरी जब्त
Chhatarpur, MP
1.jpg)
जिले में नकली और अवैध रूप से भंडारित खाद के खिलाफ प्रशासन ने मंगलवार को सख्त कार्रवाई की। विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी में लगभग 900 से अधिक बोरी खाद जब्त की गई। प्रशासन ने 7 मामलों में से 5 में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खजुराहो में 20 बोरी खाद बरामद हुई, जबकि राजनगर के खजुवा स्थित प्रियंका मैन्युअर एंड फर्टिलाइजर के गोदाम से 5 लाख रुपये कीमत की 400 बोरी डीएपी खाद जब्त की गई। धमोरा में शिवाय खाद बीज भंडार के संचालक लखन कुशवाहा के खिलाफ 6.55 टन खाद की कालाबाजारी का मामला दर्ज किया गया।
गढ़ीमलहरा के खौप स्थित द्वारका वेयरहाउस से 120 बोरी नकली डीएपी पकड़ी गई। वहीं, ओरछा के देवपुर तिराहे पर तहसीलदार और खाद विभाग की टीम ने एक पिकअप वाहन से 58 बोरी खाद जब्त की। चंद्रपुर औद्योगिक क्षेत्र में एसडीएम अखिल राठौर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में 300 बोरी नकली खाद बरामद की गई और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया।
किसानों का कहना है कि जिले में खाद की कमी का लाभ उठाकर कालाबाजारी की जा रही है, और खाद की कीमतें 1400 से 1900 रुपये तक पहुंच गई हैं। एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि नकली खाद और अवैध बिक्री पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!