- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का शुभारंभ, आयुष-पर्यटन विभाग करेंगे एमओयू पर हस्ताक्षर
भोपाल में 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का शुभारंभ, आयुष-पर्यटन विभाग करेंगे एमओयू पर हस्ताक्षर
Bhopal, MP
.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित राज्य स्तरीय “10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस” का उद्घाटन करने पहुंचे। इस अवसर पर कई नई पहल और महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी, जिनसे प्रदेश के आमजन और रोगियों को सीधे लाभ मिलेगा।
आयुष और पर्यटन विभाग का सहयोग:
आयुष वैलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आयुष विभाग और पर्यटन विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। इसके तहत प्रदेश में आयुर्वेद आधारित वेलनेस और पर्यटन गतिविधियों को मजबूत किया जाएगा।
नई योजनाएं और कार्यक्रम:
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आयुष जनस्वास्थ्य कार्यक्रम को प्रदेश के 55 जिलों में विस्तारित करेंगे। इसके साथ ही कैंसर रोगियों के लिए विशेष “कारुण्य” कार्यक्रम की शुरुआत होगी। औषधीय पौधों की जानकारी और संरक्षण के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की जाएगी।
प्रकाशन और प्रदर्शनी:
कार्यक्रम में एसएमपीबी की पत्रिका “मध्य हर्बल दर्पण” और जन आरोग्य समिति की नियमावली का विमोचन किया जाएगा। आयुष विभाग की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में आयुर्वेदिक औषधियां, जड़ी-बूटियां और स्वास्थ्य पद्धतियों की जानकारी दी जाएगी।
मंत्री और जनप्रतिनिधि की मौजूदगी:
कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार करेंगे। इसके अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, खेल एवं युवा कल्याण और सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर और संस्कृति व पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!