- Hindi News
- बिजनेस
- SBI ने बदले IMPS ट्रांजैक्शन चार्ज, ₹25,000 से ज्यादा के ऑनलाइन ट्रांसफर होंगे महंगे; 15 अगस्त से ला...
SBI ने बदले IMPS ट्रांजैक्शन चार्ज, ₹25,000 से ज्यादा के ऑनलाइन ट्रांसफर होंगे महंगे; 15 अगस्त से लागू होंगे नए नियम
Business News

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन नियमों में बदलाव किया है। अब अगर आप IMPS (Immediate Payment Service) के जरिए ₹25,000 से अधिक की ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करते हैं, तो इस पर सर्विस चार्ज लगेगा। यह बदलाव 15 अगस्त 2025 से लागू होगा।
बैंक के मुताबिक, शाखा के माध्यम से किए गए IMPS ट्रांजैक्शन के चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से ₹25,000 से अधिक का ट्रांसफर करने पर तय शुल्क लिया जाएगा।
नए ऑनलाइन IMPS चार्ज (GST अतिरिक्त)
-
₹25,000 से ₹1 लाख तक: ₹2
-
₹1 लाख से ₹2 लाख तक: ₹6
-
₹2 लाख से ₹5 लाख तक: ₹10
किन्हें मिलेगी छूट
SBI सैलरी पैकेज अकाउंट धारकों को पहले की तरह ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन पर छूट मिलेगी। गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, रोडियम जैसे करंट अकाउंट, सरकारी विभाग और स्वायत्त/वैधानिक संस्थाओं के ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन पर भी कोई शुल्क नहीं लगेगा। कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए ये नए नियम 8 सितंबर 2025 से लागू होंगे।
IMPS क्या है?
IMPS एक रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जो 24x7 तुरंत इंटरबैंक फंड ट्रांसफर की सुविधा देता है। यह मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, बैंक शाखा और SMS के जरिए उपलब्ध है। IMPS नेटवर्क में फिलहाल 958 सक्रिय सदस्य हैं, जिनमें बैंक और प्रीपेड पेमेंट कंपनियां शामिल हैं। यह सेवा तेज, सुरक्षित और लागत-प्रभावी मानी जाती है, जो डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देती है।