- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- किश्तवाड़ में बादल फटा, 17 की मौत, मचैल माता यात्रा में मचा हड़कंप
किश्तवाड़ में बादल फटा, 17 की मौत, मचैल माता यात्रा में मचा हड़कंप
Jagran Desk

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीजन के चशोटी गांव में गुरुवार दोपहर लगभग 12:30 बजे बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया।
पहाड़ से अचानक आए पानी और मलबे ने क्षेत्र में तबाही मचा दी। अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 65 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। 12 शव बरामद किए जा चुके हैं।
हादसा उस वक्त हुआ, जब हजारों श्रद्धालु मचैल माता यात्रा के पहले पड़ाव पर चशोटी में जुटे थे। यहां खड़ी बसें, टेंट, लंगर और दुकानें बाढ़ के तेज बहाव में बह गईं। SDRF, NDRF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
मचैल माता की यह वार्षिक यात्रा 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चलती है। जम्मू से किश्तवाड़ तक 210 किमी का सफर सड़क से तय होता है, जबकि पड्डर से मचैल तक 8.5 किमी की पैदल चढ़ाई करनी होती है।
हिमाचल में भी बादल फटने से तबाही
बुधवार रात हिमाचल प्रदेश में कई जगह बादल फटने की घटनाएं हुईं। कोटखाई के खलटूनाला क्षेत्र में तड़के 3 बजे बादल फटने से नाले में मलबा भर गया। इससे एक पेट्रोल पंप और छह से अधिक वाहन दब गए। कुल्लू और शिमला जिलों में भी कई स्थानों पर नदी-नालों में बाढ़ आ गई।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के कारण 396 सड़कें बंद हो गईं, जबकि कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।