- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शिवपुरी में सड़क हादसे में ITBP हवलदार की मौत, अंतिम संस्कार आज यूपी में
शिवपुरी में सड़क हादसे में ITBP हवलदार की मौत, अंतिम संस्कार आज यूपी में
Shivpuri, MP

शिवपुरी में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) की टेलिकॉम बटालियन में तैनात हवलदार लालू यादव (35) की जान चली गई।
मूल रूप से बलिया, उत्तर प्रदेश निवासी लालू यादव सुबह साथी जवान सुरेन्द्र यादव के साथ स्कूटी पर दूध लेने निकले थे। थीम रोड पर झांसी तिराहा की ओर से आ रही एक बाइक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि हवलदार लालू यादव मौके पर ही गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ बैठे। साथी जवान सुरेन्द्र यादव और बाइक सवार अमर राजपूत घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
ITBP कैंपस में गम का माहौल
दुर्घटना की खबर मिलते ही ITBP कैंपस में शोक की लहर दौड़ गई। पोस्टमार्टम के बाद जवान का पार्थिव शरीर कैंपस लाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम दर्शन कर सलामी दी गई। इस दौरान पत्नी और मासूम बेटे को देखकर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। सदमे से पत्नी बेसुध होकर गिर पड़ीं, जिन्हें महिला जवानों ने संभाला।
हवलदार लालू यादव कंप्यूटर ऑपरेटिंग, साइबर सुरक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी के कुशल प्रशिक्षक माने जाते थे। वे पत्नी और बेटे के साथ शिवपुरी ITBP कैंपस में ही रहते थे।
अंतिम यात्रा बलिया रवाना
मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लालू यादव का पार्थिव शरीर बलिया स्थित पैतृक गांव भेजा गया है, जहां शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।