- Hindi News
- बिजनेस
- सेंसेक्स 151 अंक फिसला, निफ्टी में भी 30 अंकों की गिरावट; IT, रियल्टी और FMCG सेक्टर पर दबाव
सेंसेक्स 151 अंक फिसला, निफ्टी में भी 30 अंकों की गिरावट; IT, रियल्टी और FMCG सेक्टर पर दबाव
Business
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 151 अंक टूटकर 84,628 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 30 अंक फिसलकर 25,936 अंकों पर बंद हुआ।
निवेशकों में सतर्क रुख देखने को मिला, खासतौर पर आईटी, रियल्टी और FMCG सेक्टर में बिकवाली का दबाव रहा।
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर गिरे
सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 21 में गिरावट रही, जबकि 9 शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। आईटी और रियल एस्टेट शेयरों में गिरावट का रुख हावी रहा, वहीं मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने कुछ सहारा दिया।
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार
एशियाई बाजारों में भी आज मिश्रित रुख देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.80% गिरकर 4,010 पर और जापान का निक्केई 0.80% फिसलकर 50,219 पर बंद हुआ।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.33% टूटकर 26,346 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22% गिरकर 3,988 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर, अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख रहा। 27 अक्टूबर को डाउ जोन्स 0.71% की बढ़त के साथ 47,544 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 1.86% और S&P 500 में 1.23% की तेजी दर्ज की गई।
विश्लेषकों की राय
विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू बाजार में हालिया उतार-चढ़ाव विदेशी निवेशकों की सावधानी, वैश्विक आर्थिक संकेतकों और डॉलर की मजबूती से प्रभावित हो रहा है। आगामी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक और कॉर्पोरेट तिमाही नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
