- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर में नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध मौत: हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाई
बिलासपुर में नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध मौत: हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाई
Bilaspur, CG
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को एक नर्सिंग छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मस्तूरी थाना क्षेत्र के पेंड्री स्थित निजी हॉस्टल में छात्रा का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
मृतका की पहचान पचपेड़ी के लोहर्सी गांव निवासी यामिनी कोसले (22 वर्ष) के रूप में हुई है। वह संदीपनी नर्सिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी और अन्य छात्राओं के साथ हॉस्टल में रह रही थी।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह यामिनी अपनी सहेलियों के साथ कॉलेज गई थी। दोपहर में वह अकेले वापस लौटी और कमरे में फांसी लगा ली। शाम को जब सहेलियां लौटीं, तो उन्होंने उसे पंखे से लटकता देखा। तुरंत हॉस्टल संचालक और पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।
अनजान नंबरों से आ रहे थे कॉल
जांच के दौरान यह सामने आया है कि यामिनी को पिछले कुछ दिनों से अनजान नंबरों से कॉल आ रहे थे। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल्स की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि उन्हें इन नंबरों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने बताया कि फोरेंसिक टीम से घटनास्थल की जांच करवाई गई है। छात्रा के साथ रहने वाली सहेलियों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
